राजस्थान के प्रमुख किले/दुर्ग Major Forts of Rajasthan
Major Forts of Rajasthan: इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान के प्रमुख किले/दुर्ग (Forts of Rajasthan in Hindi ) की जानकरी हिंदी में दे रहे है, आप सबका सवागत है हमारे इस पोस्ट में कुछ इस प्रकार राजस्थान के प्रमुख दुर्ग /किले की जानकरी दी हुई है राजस्थान के किले की सूची, राजस्थान का सबसे नया दुर्ग कौन सा है ,राजस्थान में कुल दुर्गों की संख्या,राजस्थान में सर्वाधिक दुर्ग किस जिले में है, इन सभी प्रकार के प्रश्नो का उतर दिया हुआ है हम साथ में यदा करने की ट्रिक भी दे रहे है राजस्थान के किले ट्रिक,राजस्थान के दुर्ग महत्वपूर्ण प्रश्न तथा ऑनलाइन टेस्ट क्विज भी रखी है .
राजस्थान के प्रमुख किले/दुर्ग की ऑनलाइन टेस्ट Online Test Quiz (Rajasthan ke pramukh kile durg)के लिए निचे लिंक दे रखी है
राजस्थान के प्रमुख किले/दुर्ग के मुख्य कुछ सूचि पोइट
- राजस्थान के दुर्ग में प्रथम साका
- राजस्थान के दुर्ग में प्रथम आक्रमण
- राजस्थान के दुर्ग में प्रथम जिर्नोदार
- दुर्ग के प्रथम द्वार का नाम है,
- राजस्थान के दुर्ग PDF,
- राजस्थान के किले की सूची,
- राजस्थान का सबसे नया दुर्ग कौन सा है ,
- राजस्थान में कुल दुर्गों की संख्या,
- राजस्थान में सर्वाधिक दुर्ग किस जिले में है,
- राजस्थान के किले ट्रिक,
- राजस्थान के दुर्ग महत्वपूर्ण प्रश्न
राजस्थान के किले की सूची
शुक्रनीति के अनुसार राजस्थान के प्रमुख किले/दुर्ग को नौ प्रकार में उल्लेख किया गया है
- गिरी :- ऐसा दुर्ग जो पहाड़ी पर बनाया गया हो
- धानवन दुर्ग :- ऐसा दुर्ग जो मरु स्थल में बना हो |
- सेनिय :- ऐसा दुर्ग जिसमे सेना निवास करती हो
- पारिध दुर्ग: - ऐसा दुर्ग जिसमें चारो और परकोटा हो |
- पारिख दुर्ग: - ऐसा दुर्ग जिसमें चारो और गहरी खाईया हो |
- वन दुर्ग: - ऐसा दुर्ग जो चारो और गहरे -गढ़ वन हो |
- औदक दुर्ग: - ऐसा दुर्ग जो चारो और पानी हो |
- एरण दुर्ग: - गिरी या वन दुर्ग
- स्थल दुर्ग: - ऐसा दुर्ग जो समतल भूमि पर बना हो |
राजस्थान के प्रमुख दुर्ग किले कौन-कौन से हैं?
- सोनारगढ़ दुर्ग,
- अजयमेरू दुर्ग,
- तारागढ दुर्ग
- मेहरानगढ़ दुर्ग
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग ,
- मैग्जीन दुर्ग,
- आमेर दुर्ग,
- रणथम्भौर दुर्ग
राजस्थान के दुर्ग महत्वपूर्ण प्रश्न तथा ऑनलाइन टेस्ट क्विज
राजस्थान के दुर्ग महत्वपूर्ण प्रश्न तथा ऑनलाइन टेस्ट क्विज भी रखी है .
1. जूनागढ़ का किला राजस्थान में कहा पैर स्थित है।
बीकानेर
2.चितोडगढ़ का किला किसने बनवाया था ?
चित्रांगद मौर्य
3.तारागढ़ किले के तीन दरवाजे है ,जिनमे एक लक्षमी पोल है,अन्य दो क्या है?
राम पोल और सूरजपोल
4.राजस्थान का ऐसा कोनसा किला है जो दुनिया का प्राचीनतम किला कहलाता है.
जूनागढ़ का किला
5.प्रथम ऐसा ख़िलजी सुलतान कोन था.जिसने रणथम्भोर दुर्ग पैर आक्रमण किया था .
जलालुद्यिन
6.कोनसे प्रसिद्ध किले को 'लिविंग फोर्ट' भी कहा जाता है ?
चितोड़गढ़
Coming Soon
राजस्थान के दुर्ग महत्वपूर्ण प्रश्न in Video
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के Syllabus में राजस्थान कला और संस्कृति (Arts and Culture) का महत्वपूर्ण हिस्सा रहता है राजस्थान के दुर्ग पर आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण साबित होंगे अपनी तैयारी मजबूत कीजिए |