Reasoning Test Series in Hindi #1(तर्कशक्ति) Quiz, MCQ's Questions: हेलो दोस्तों इस पोस्ट हम रिजनिंग टेस्ट सीरीज लेकर आए हैं तो आपकी प्रतियोगिता परीक्षाओं में बहुत ही उपयोगी रहेगी क्योंकि किसी भी परीक्षा में प्रश्न इस प्रश्न पत्र के समान ही आएंगे जिससे कि आप इस प्रश्न को सॉल्व कर कर परीक्षाओं जैसा अनुभव प्राप्त कर सकता है
Reasoning Test Series in Hindi #1(तर्कशक्ति) Quiz, MCQ's Questions
1. किसी खास कोड में POST को 5927 और STORM को 27913 लिखते हैं तो इस कोड में MOTORS को कैसे लिखा जायेगा-
(ए)392953
(बी)397912
(सी)379152
(डी)391752
3. यदि 'पानी' को 'आग' कहें 'आग' को 'हवा' कहें, हवा को 'बादल' कहें 'बादल' को 'आकाश' कहें तथा 'आकाश' को 'जमीन' कहें, तो सूर्य कहाँ उगता है?
(A) पानी
(B) आग
(C) जमीन
(D) बादल
4.कमला का परिचय देते हुए महेश ने कहा, "उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र हैं।" बताइये कि 'महेश' कमला से किस प्रकार से संबंधित है?
(A) भाई
(B) पिता
(C) चाचा
(D) पुत्र
5. सुरेश की ओर संकेत करते हुए मीना कहती है, कि 'वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र का पुत्र है, सुरेश मीना से किस प्रकार संबंधित है?'
(A) भाई
(B) कजन
(C) चाचा
(D) आँकड़े अधूरे हैं
6. गीता उत्तर की ओर 6 किमी. चलती है, तब वह वहाँ से बाएं मुड़कर 8 किमी. चलती है, फिर अंत में वह वहाँ से बाएं मुड़कर 6 किमी. जाती है। बताइये कि प्रारंभिक स्थान से वह अब कितनी दूरी पर है?
(A) 6 किमी.
(B) 8 किमी.
(C) 10 किमी.
(D) 14 किमी.
7. यदि 1 जनवरी, 2004 को वृहस्पतिवार था, तो 3 अप्रैल, 2004 को कौन सा दिन था?
(A) वृहस्पतिवार
(C) शनिवार
(B) शुक्रवार
(D) रविवार
8. घड़ी में कितने बजे घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच 180° का कोण होगा?
(ए) 6:00 बजे
(बी) 9:15
(सी) 12:30
(D) इनमें से सभी
9. निम्नलिखित श्रृंखला में ऐसे कितने '7' हैं, जिनके ठीक पहले 6 है परन्तु ठीक बाद में 5 नहीं है?
75276536 7 4 3 478537672506753
(ए) 5
(बी 4
(सी) 7
(डी) 2
40. R लम्बा है T और S से परन्तु P से छोटा है। Q लम्बा है S और R से लेकिन P से छोटा है। यदि सभी पाँचों को उनकी ऊँचाई के अनुसार क्रम में रखा जाता है, तो कौन प्रारंभ से तीसरे स्थान पर है?
(ए) आर
(बी) पी
(सी) प्र
(डी) एस
-
11. पूजा की उम्र दस वर्ष है। दो वर्षों से वह अपने माता-पिता से एक कुत्ते की मांग कर रही है। उसके माता-पिता कहते हैं कि उनका यह मानना है कि एक कुत्ता घर (फ्लैट) में खुश नहीं रहेगा, लेकिन उन्होंने उसे दो पक्षियों को लाने की अनुमति दे दी है। पूजा ने अभी निश्चित नहीं किया है कि वह किस प्रकार के पक्षियों को लेना चाहेगी।
(A) पूजा के माता पिता कुत्ते से अधिक पक्षियों को पसंद करते हैं।
(B) पूजा पक्षियों को पसंद नहीं करती।
(C) पूजा और उसके माता पिता एक फ्लैट में रहते हैं।
(D) पूजा और उसके माता पिता स्थानांतरित होना चाहेंगे। 42
कथनः
(i) कुछ सैनिक कमांडो हैं।
(ii) कुछ कमांडों बहादुर हैं।
निष्कर्षः
(A) सभी सैनिक बहादुर हैं।
(B) सभी कमांडो सैनिक हैं।
(C) सभी बहादुर कमांडो हैं।
(D) कुछ बहादुर सैनिक हैं।
13. निम्नलिखित संख्याओं के समूह में से कौनसा संख्या समूह दर्पण में अपने वास्तविक स्वरूप जैसा ही दिखेगा?
(ए) 695807
(बी) 110110
(सी)101101
(डी)880808
14. यदि किसी घड़ी में 8 बजकर 20 मिनट हुए हो तो घंटे एवं मिनट की सुई के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?
(ए) 120°
(बी) 125°
(स) 130°
(डी) 135°
15. एक टोकरी में फूल प्रत्येक 1 मिनट में दुगुने हो जाते हैं। 60वें मिनट में टोकरी भर जाती है। बिल्कुल कितने मिनट बाद वह एक-सोलहवाँ हिस्सा भरी थी।
(A) 56 मिनट
(B) 54 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) 25 मिनट
16. एक बस आगरा से रवाना होती है, जिसमें आदमियों की संख्या औरतों की संख्या से दोगुनी है। अगले शहर मथुरा में 20 आदमी उतर जाते हैं, और 10 औरतें चढ़ती हैं। अब आदमी और औरतों की संख्या बराबर है। शुरू में कितने यात्री बस में चढ़े थे?
(ए) 90
(बी) 45
(सी) 60
(डी) 120
17. उत्तर आकृतियों में उस उपयुक्त आकृति का चयन करें जो प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा?
18. यदि '+' विभाजन के लिए है, 'x' योग के लिए है, '' गुणा के लिए है और '+ ' घटाव के लिए, तब निम्न में कौन-सा समीकरण सही है?
(A) 36×6+7+2-6-20
(B) 36+6-3×5+3=24
(C) 36+6+3×5-3=45
(D) 36-6+3×5+3=74
19. एक अनन्नास का मूल्य 7 रुपये और एक तरबूज का 5 रुपये है। X इन फलों पर 38 रुपये खर्च करता है। खरीदे गए अनन्नासों की संख्या है-
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) आँकड़े अधूरे हैं
20. इन अक्षरों को सजाकर एक शब्द बनाएँ और वह जो है, उसे चुनें- NGDEALN
(A) राज्य
(B) देश
(C) नदी
(D) महासागर
21. निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प चुनिए।
abcaa_c_a_bc_a
(A) acabc
(B) cbcac
(C) bccab
(D) cacab
22. सतीश, किशोर, मोहन, अनिल और राजेश- ये पाँच मित्र हैं। मोहन सबसे लम्बा है। सतीश किशोर से नाटा है पर राजेश से लम्बा। अनिल किशोर से थोड़ा नाटा है परन्तु सतीश से तनिक लम्बा है। कौन राजेश से लम्बा है परन्तु अनिल से नाटा?
(A) अनिल
(B) किशोर
(C) राजेश
(D) सतीश
निर्देश (23-24):
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार शब्द दिये गये हैं, जिनमें से एक शब्द अन्य सभी शब्दों से किसी प्रकार से भिन्न है, उस भिन्न शब्द को चुनिए।
23.
(A) नई दिल्ली
(B) पेरिस
(C) लन्दन
(D) मुम्बई
24.
(A) सड़क
(B) मकान
(C) आवास
(D) निवास
25. यदि एक माह शुक्रवार को प्रारंभ एवं समाप्त होता है, तो उस महीने में कितने दिन होंगे?
(A) 31
(B) 30
(C) 29
(D) 28
26. कलाकार : चित्र :: सीनेटर : ?
(A) अटॉर्नी
(B) कानून
(C) राजनीतिज्ञ
(D) निर्वाचक
27. निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प चुनिए। LAKS
bcab b_aa_ca_bc_a
(A) baabc
(C) acbaa
(B) abaac
(D) bcaba
28. यदि कल के बाद का दिन वृहस्पतिवार है, तो आज से 133 दिनों के बाद कौन सा दिन होगा?
(A) बुधवार
(B) मंगलवार
(C) सोमवार
(D) रविवार
29. यदि किसी सांकेतिक भाषा में SUBHAM को TVCIBN लिखा जाता है तो SATYAM को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(A) TBUZBM
(C) TBUBZN
(B) TBVZBN
(D) TBUZBN
30. यदि TEACHER को VGCEJGT लिखा जाता है तो CHILDREN को क्या लिखा जायेगा?
(A) EJAMBTFP
(C) EJKNFTGP
(B) AEGJBPCT
(D) EJKNETGP
31. यदि CLOUD का कूट संकेत 59432 हो और RAIN का 1678 तो AROUND का कूट संकेत क्या होगा?
(A) 614832
(Β) 614382
(C) 641382