Posts
BSTC शिक्षण अभिरुचि 2024 | 500+ BSTC Teaching Aptitude 2024
BSTC शिक्षण अभिरुचि 2024 | 500+ BSTC Teaching Aptitude 2024 Important Questions in Hindi/English BSTC शिक्षण अभिरुचि 2024 Questions 1. एक अध्यापक को सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग करना याहिए (1) शिक्षण को रुचिकर बनाने हेतु (2) दृश्य अनुभव पदान करने हेतु (3) शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु (4) अध्यापक का कार्यभार कम करने हेतु 2. यदि एक छात्र आपकी कक्षा का अनुशासन भंग कर रहा है तो आप अध्यापक होने के नाते क्या करेंगे (1) दूसरी से इसकी चचर्चा करेंगे। (2) इसके लिए ज्यो दण्ड देंगे। (3) इसके माता-पिता को बुलाने के लिए उसकी डायरी में नोट लिखेंगे। (4) इसके पीछे के कारण को जानने का प्रयास करेंगे। ३. प्राथमिक स्तर पर शिक्षण की सर्वोत्तम विधि कौनसी है- (1) व्याख्यान विधि (2) खेल विधि (3) परियोजना विधि (4) पदर्शन विधि 4. एक प्रभावी अध्यापक बनने के लिए एक व्यक्ति में निम्नलिखित में से कौनसी विशेषताएं होनी चाहिए (1) शैक्षिक योग्यता और दृढ़ अनुशासन (2) शिक्षण अभिक्षमता और सम्प्रेषण कौशल (3) मानवीय मूल्य और सन्तुि व्यक्तित्व (4) समर्पण और अच्छा व्यक्तित्व 5. शिक्षण की प्रकृति है- (1) विज्ञान (2) कला और कौशाल (3) कला और विज्ञान (4…