BSTC शिक्षण अभिरुचि 2024 | 500+ BSTC Teaching Aptitude 2024 Important Questions in Hindi/English
BSTC शिक्षण अभिरुचि 2024 Questions
1. एक अध्यापक को सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग करना याहिए
(1) शिक्षण को रुचिकर बनाने हेतु
(2) दृश्य अनुभव पदान करने हेतु
(3) शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु
(4) अध्यापक का कार्यभार कम करने हेतु
2. यदि एक छात्र आपकी कक्षा का अनुशासन भंग कर रहा है तो आप अध्यापक होने के नाते क्या करेंगे
(1) दूसरी से इसकी चचर्चा करेंगे।
(2) इसके लिए ज्यो दण्ड देंगे।
(3) इसके माता-पिता को बुलाने के लिए उसकी डायरी में नोट लिखेंगे।
(4) इसके पीछे के कारण को जानने का प्रयास करेंगे।
३. प्राथमिक स्तर पर शिक्षण की सर्वोत्तम विधि कौनसी है-
(1) व्याख्यान विधि
(2) खेल विधि
(3) परियोजना विधि
(4) पदर्शन विधि
4. एक प्रभावी अध्यापक बनने के लिए एक व्यक्ति में निम्नलिखित में से कौनसी विशेषताएं होनी चाहिए
(1) शैक्षिक योग्यता और दृढ़ अनुशासन
(2) शिक्षण अभिक्षमता और सम्प्रेषण कौशल
(3) मानवीय मूल्य और सन्तुि व्यक्तित्व
(4) समर्पण और अच्छा व्यक्तित्व
5. शिक्षण की प्रकृति है-
(1) विज्ञान
(2) कला और कौशाल
(3) कला और विज्ञान
(4) विद्यार्थियों की पृष्ठभूमि पर निर्भर करती है।
6. बालक के अधिगम के लिए निम्नलिखित में से कौनसी क्रिया सर्वाधिक योगदान देती है-
(1) देखकर सीखना
(2) याद करके सीखना
(3) सुनकर सीखना MER
(4) करके सीखना
7. सभी स्तरों के लिए एक अध्यापक की एक महत्वपूर्ण योग्यता कौनसी है-
(1) सामाजिक संवेदनशीलता
2) विषय जान
( 3) प्रभावी नेतृत्व
(4) विधियों का जान
8. यदि एक अध्यापक अपने कार्य की नकारला है और कक्षा शिक्षण से बचता है तो इसका कारण है।
(1) नैतिक मूल्यों का अभाव
(2) शिक्षण अभिक्षमता का अभाव
(3) कार्य करने की क्षमता का अभाव
(4) व्यावसायिक नैतिकता का अभाव
9. एक अध्यापक में नेतृत्व क्षमता होनी चाहिए
(1) कक्षा की समस्याओं के समाधान हेतु
(2) विद्यार्थियों के निवंशजण हेतु
(3) मौजना क्रियान्वयन हेतु
(4) शिक्षण को गति देने हेतु
10. एक नेता में निम्नलिखित में से कौनसा मुख्य गुण होना चाहिए-
(1) बुद्धि की श्रेष्ठता
(2) लचीलापन
(3) आत्मविश्वास और साहस
(4) इच्छा शक्ति और निर्णय योग्यता
11. एक अच्छे नेता में निम्नलिखित मुख्य योग्यता होगी
(1) दल का गठन और उददेश्यों की प्राप्ति करना
(2) व्यक्तियों का सहयोग
(3) दूसरों को अभिप्रेरित करना
(4) कार्य के लिए आदेश देना
12. एक नेता का महत्वपूर्ण कार्य है-
(1) कार्य की पहार करना
(2) व्यक्ति के कार्य का मूल्याकन करना
(3) निर्देश देना
(4) संगठन को एक करना और नि तेना
13. सम्प्रेषण का अर्थ है-
(1) अनुभव साइत करना
(2) जान का संरक्षण
(3) सम्प्रत्यय बताना
(4) परम्परा, विचारों और भावना की साझेदारी करना
14. सम्प्रेषण होना चाहिए-
(1) शिक्षण अधिगम में हावभाव सहित
(2) शिक्षण अधिगम में स्पष्टता सहित
(3) शिक्षण अधिगम में व्दिमागी
(4) शिक्षण अधिगम में एकमागी
15. प्रभावी सम्प्रेषण की मुख्य विशेषता है-
(1) यह दिमार्गी प्रक्रिया है।
(2) यह संवेदी सक्रियता पर निर्भर करता है।
(3) यह बोलने का कौशल है।
(4) यह विकास का साधन नहीं है।
16. सम्प्रेषण का मुख्य सिद्धान्त है-
(1) स्पष्टता
(2) उपर्युक्तता
(3) प्रतिक्तता
4) लचीलापन