करेंट अफेयर्स : 11 सितम्बर 2024 CAREERWILL Power
Daily Current Affairs : 11th September 2024 CAREERWILL Power |
(Multiple Choice Q & A)
--------------------------------------
1. *In which country has the world's second largest diamond of 2,492 carats been discovered recently?*
A. India
B.South Africa
C.*Botswana*
D. Chile
1. *हाल ही में किस देश में 2,492 कैरेट के विश्व के दूसरे सबसे बड़े हीरे की खोज की गयी है?*
A. भारत
B. दक्षिण अफ्रीका
C.*बोत्सवाना*
D. चिली
2. *Recently, where was the sub-committee meeting of the Financial Stability and Development Council (FSDC) held under the chairmanship of Reserve Bank Governor Shaktikanta Das?*
A.Chandigarh
B.*Mumbai*
C. Surat
D.New Delhi
2. *हाल ही में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में कहाँ वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की उप-समिति की बैठक आयोजित की गयी?*
A. चंडीगढ़ में
B.*मुम्बई में*
C. सूरत में
D. नई दिल्ली में
3. *Recently, how many African countries have participated in the ninth edition of the Forum on China-Africa Cooperation (FOCAC) summit hosted by China?*
A. 25 countries
B. 50 countries
C.*53 countries*
D. 55 countries
3. *हाल ही में चीन द्वारा आयोजित चीन-अफ्रीका सहयोग मंच(FOCAC) के नौवें संस्करण में शिखर सम्मेलन में कितने अफ्रीकी देश शामिल हुए हैं?*
A. 25 देश
B. 50 देश
C.*53 देश*
D. 55 देश
4.*In which of the following cities will the three-day SEMICON India 2024 be organised?*
A. *Noida*
B.Ghaziabad
C.New Delhi
D. Mumbai
4. *निम्नलिखित में किस शहर में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन किया जाएगा?*
A.*नोएडा में*
B. गाजियाबाद में
C. नई दिल्ली में
D. मुम्बई में
5. *In the recently released Clean Air Survey, 2024, which city has secured the first position among 47 cities with a population of more than one million?*
A. *Surat*
B. Indore
C.Jabalpur
D. Varanasi
5. *हाल ही में जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण, 2024 में दस लाख से अधिक आबादी वाले 47 शहरों में किस शहर ने प्रथम स्थान हासिल किया है?*
A.*सूरत ने*
B. इंदौर ने
C. जबलपुर ने
D. वाराणसी ने
6. *In which of the following states has the 20th edition of 'Yudh Abhyas 2024' of Indian and American armies started from September 9?*
A.Madhya Pradesh
B.*Rajasthan*
C. Maharashtra
D. Odisha
6. *निम्नलिखित में किस राज्य में 9 सितंबर से भारत और अमेरिका की सेनाओं का 'युद्ध अभ्यास 2024' का 20वां संस्करण शुरू हुआ है?*
A. मध्य प्रदेश
B.*राजस्थान*
C. महाराष्ट्र
D. ओडिशा
7. *Who will address the United Nations General Assembly meeting held on 28 September in place of Prime Minister Modi?*
A.Home Minister Amit Shah
B. Defense Minister Rajnath Singh
C. *Foreign Minister S. Jaishankar*
D.Finance Minister Nirmala Sitharaman
7. *28 सितंबर को आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को प्रधानमंत्री मोदी की जगह कौन संबोधित करेगा?*
A. गृहमंत्री अमित शाह
B. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
C. *विदेश मंत्री एस. जयशंकर*
D. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
8. *Recently Michel Barnier has been appointed as the Prime Minister of which country?*
A.*France*
B. Japan
C. China
D. Russia
8. *हाल ही में मिशेल बार्नियर को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?*
A.*फ्रांस*
B. जापान
C. चीन
D. रूस
9.*Recently, in the 54th meeting of the GST Council, it has been decided what will be the GST rate of cancer medicines?*
A.28%
B.18%
C.12%
D.*05%*
9. *हाल ही में GST परिषद की 54वीं बैठक में कैंसर की दवाओं का जीएसटी दर कितना करने का निर्णय लिया गया है?*
A.28%
B.18%
C.12%
D.*05%*
10.*The Integrated Defense staff Headquarters is being conducting the _____ Joint Operational Review and Assessment Program for officers of the three services in Delhi?*
A.*First*
B.Second
C. Third
D.Fourth
10. *एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय दिल्ली में तीनो सेनाओं के अधिकारियों के लिए _____ संयुक्त परिचालन समीक्षा और मूल्यांकन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है?*
A.*पहला*
B. दूसरा
C.तीसरा
D. चौथा
11. *Recently Union Minister Amit Shah has released '200 Not Out' documentary of which news?*
A. Amar Ujala
B.*Mumbai News*
C.Navbharat Times
D. Times of India
11. *हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किस समाचार की ‘200 नॉट आउट’ डॉक्यूमेंट्री का विमोचन किया है?*
A. अमर उजाला
B.*मुंबई समाचार*
C.नवभारत टाइम्स
D.टाइम्स ऑफ इंडिया
12. *Where in Uttar Pradesh has the Ministry of Social Justice and Empowerment organized the National Review Conference “Chintan Shivir” on 9th and 10th September?*
A.Varanasi
B. Aligarh
C.*Agra*
D.Kanpur
12. *सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय 9 और 10 सितंबर को उत्तर प्रदेश में कहाँ राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन “चिंतन शिविर” आयोजित किया है?*
A.वाराणसी
B. अलीगढ़
C.*आगरा*
D. कानपुर
13. *INS Tabar has participated in ____ Varun naval exercise with France.*
A.18th
B.19th
C.*22nd*
D.24th
13. *INS तबर ने फ्रांस के साथ ____ वरुण नौसैनिक अभ्यास में भाग लिया है।*
A.18वें
B. 19वें
C.*22वें*
D. 24वें
14. *When will the second 'International Buddhist Media Conference' be organized in New Delhi?*
A.*11 September*
B.12 September
C.13 September
D.18 September
14. *दूसरा 'अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध मीडिया सम्मेलन' नई दिल्ली में कब आयोजित किया जायेगा?*
A.*11 सितम्बर*
B.12 सितम्बर
C.13 सितम्बर
D.18 सितम्बर
15. *Which bank has recently launched 'Star Dhan Vriddhi Yojana'?*
A.Punjab National Bank
B.Bank of Maharashtra
C. *Bank of India*
D. Bank of Baroda
15. *हाल ही में 'स्टार धन वृद्धि योजना' की शुरुआत किस बैंक ने की है?*
A. पंजाब नेशनल बैंक
B. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
C *बैंक ऑफ इंडिया*
D. बैंक ऑफ बड़ौदा
*आज का सुविचार*
“सफल और असफल लोग अपनी क्षमताओं में बहुत भिन्न नहीं होते हैं। वे अपनी क्षमता तक पहुँचने के लिए अपनी इच्छाओं में भिन्न होते हैं”