Daily Current Affairs : 12th September 2024 CAREERWILL Power
Daily Current Affairs : 12th September 2024 CAREERWILL Power 12 Sept - Daily News Update🔔 1️⃣ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक *प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना* - IV (PMGSY-IV) के कार्यान्वयन को मंजूरी दी | योजना का कुल परिव्यय 70,125 करोड़ रुपये होगा 2️⃣ स्विटज़रलैंड को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देश का ताज पहनाया गया। स्विट्ज़रलैंड ने लगातार तीसरे वर्ष यह उपलब्धि हासिल की। 3️⃣ मौजूदा चैंपियन भारत ने हुलुनबिर में हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में कोरिया को 3-1 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। 4️⃣ रूरल डॉक्टर फाउंडेशन और रूरल डॉक्टर सोसाइटी को सामूहिक रूप से 2024 के लिए *रेमन मैग्सेसे पुरस्कार* से सम्मानित किया गया है। 5️⃣ भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ *अल नजाह* ’ के पांचवें संस्करण (13 से 26 सितंबर 2024 तक) ओमान के सलालाह में रबकूट प्रशिक्षण क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा | 6️⃣ *तरंग शक्ति 2024 अभ्यास* के दौरान भारतीय वायुसेना ने क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में "एयर डोमेन अवेयरनेस" पर एक बहुराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। 7️⃣ CPI-M के …