Posts
राजस्थान के प्रमुख लोक सम्प्रदाय(Major folk communities of Rajasthan)
राजस्थान के प्रमुख लोक सम्प्रदाय 👉 सभी धर्मों के अनुयायी प्राचीन काल से ही यहां निवास करते है । सगुण व निर्गुण भक्ति धारा का समन्वय इस भूमि की विशेषता रही है । राजस्थान के प्रमुख सम्प्रदाय निम्न प्रकार है :- 1. वल्लभ सम्प्रदाय :- वैष्णव सम्प्रदाय में कृष्ण उपासक कृष्ण वल्लभी या वल्लभ कहलाये । कृष्ण भक्ति के बाल स्वरूप के इस मत की स्थापना वल्लभाचार्य द्वारा 16वीं सदी के प्रारम्भिक दशक में की गई । उन्होने वृन्दावन में श्रीनाथ मन्दिर की स्थापना की । नाथद्वारा (राजसमन्द) में वल्लभ सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ है । वल्लभाचार्यजी की देश के विभिन्न भागों में स्थित चौरासी बैठकों में से राजस्थान में एकमात्र बैठक पुष्कर में स्थित है । इस सम्प्रदाय की विभिन्न पीठे निम्न है - 1. मथुरेश जी, कोटा 2. विट्ठल नाथ जी, नाथद्वारा 3. गोकुल नाथ जी, गोकुल 4. गोकुल चन्द्र जी कामवन, भरतपुर 5. द्वारिकाधीश जी कांकरौली (राजसमन्द) 6. बालकृष्ण जी, सूरत (गुजरात) 7. मदन मोहन जी कामवन (भरतपुर) इस प्रकार पुष्टीमार्गीय सम्प्रदाय की अधिकांश पीठें राजस्थान में स्थित है। इस सम्प्रदाय में मन्दिर को हवेली, दर्शन को झांकी तथा ईश्…